ग्राम पंचायत चचीड़ा में शौचालयों के निर्माण में हुआ जबरदस्त खेल

ग्राम पंचायत चचीड़ा में शौचालयों के निर्माण में हुआ जबरदस्त खेल

ग्राम पंचायत चचीड़ा में शौचालयों के निर्माण में हुआ जबरदस्त खेल


पी पी एन न्यूज

कमलेन्द्र सिंह

फतेहपुर जिले के विजयीपुर विकास खण्ड की ग्राम पंचायत चचीडा के मजरे नंदन  का पुरवा में ग्रामीणों को आवंटित शौचालयों के निर्माण में मानकों की अनदेखी की गई है| गिने-चुने बने हुए शौचालयों की दशा बहुत  खराब है| श्रीमती शिवकन्या पत्नी श्री सीताराम, श्री मोहन पुत्र श्री दादू पाल, श्री राजेंद्र पुत्र श्री राम सजीवन इत्यादि लोगों के यहां बने शौचालय टूटे-फूटे हैं |किसी में दरवाजा टूटा फूटा है तो किसी में गड्ढे की  पटाई ही नहीं हुई है| ग्राम प्रधान द्वारा लोगों के जो शौचालय  बनवाए गए हैं उनमें केवल खानापूरी की गई है और सरकारी धन का दुरुपयोग किया  गया है| इस गांव के उक्त लोग व गरीब ग्रामीण जिम्मेदारों की  लापरवाही तथा शौचालय सही ना बने होने के कारण  खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं |भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के द्वारा स्वच्छ ग्रामीण मिशन के अंतर्गत प्रत्येक घर को शौचालय से लैस करने की योजना चलाई जा रही है |जिससे कि खुले में शौच की प्रथा का अंत हो सके व भारतवासियों का स्वास्थ्य उत्तम हो सके| परंतु यदि पंचायतों के शौचालयों के निर्माण में उपरोक्त तरह का कार्य जिम्मेदारों द्वारा  कराया जाएगा तो स्वच्छता संबंधी केंद्र व राज्य दोनों सरकारों तथा गांधीजी का सपना कैसे साकार होगा| इस बाबत ग्राम पंचायत के प्रधान  से बातचीत की गई तो  वह  कह रहे थे ऐसा नहीं है व बात चीत  से  बचते भी नजर आए|

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *