जिम्मेदारों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की बेशकीमती ग्राम पंचायतों की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा

PPN NEWS
लखनऊ।
जिम्मेदारों की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की बेशकीमती ग्राम पंचायतों की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा
रिपोर्ट, मो आरिफ़ मंसूरी
लखनऊ । मुख्यमंत्री के भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेशों को मोहनलालगंज तहसील प्रशासन द्वारा किस तरह पलीता लगाया जा रहा है इसकी बानगी ग्राम पंचायतों में आसानी से कभी भी किसी भी ग्राम पंचायत में आसानी से देखा जा सकता है।
ग्राम पंचायतों में बेशकीमती एवं सुरक्षित भूमि पर कब्जेदारी का सिलसिला काफी पुराना है। किसी भी राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारी की नजर इन अबैध कब्जेधारियों की ओर नहीं गई है।
जिसके चलते गांवों की सुरक्षित भूमि, खलिहान,पशुचर,खाद के गड्ढे, खेलने का मैदान, सुअर बाड़ा,फुलवारी की भूमि,तथा कब्रिस्तान की भूमि,ऊसर भूमि,बंजर भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया है। गांव में स्थित तालाबों का अस्तित्व भी धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है।
किंतु राजस्व विभाग के राजस्वकर्मियों से लेकर तहसील प्रशासन भी इन अबैध कब्जेधारियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। मोहन लाल गंज तहसील की ग्राम पंचायतों में अबैध कब्जेदारो की फेहरिस्त लंबी है।
प्रदेश सरकार अबैध कब्जेधारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कीमती एवं सुरक्षित भूमि को खाली कराने का दिशानिर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दे दिए हैं किंतु धन लोलुपता एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे राजस्वकर्मियों पर सरकार के दिशा-निर्देशों का कोई मतलब नहीं है।
तभी तो ग्राम पंचायतों में अबैध कब्जेदारो की बाढ़ लगी हुई है। ग्राम पंचायत मस्ती पुर, कनकहा, भावाखेडा, उदयपुर, रामपुर गढ़ी,उतरांवा, दयालपुर,भद्दी खेड़ा, भगवान पुर, शेरपुर लवल,करने पुर, नदौली, बघौना में अबैध कब्जेधारियों की बाढ़ लगी हुई है।
बताया जाता है कि ग्राम पंचायत की कीमती जमीनों पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर मकान व गेहूं की फसल बोई हुई है ।कई ग्रामीणों ने सीएम पोर्टल पर शिकायत और न्याय की गुहार भी लगा चुके है, बावजूद उसके भी नतीजा वही ढाक के तीन पात और मुख्यमंत्री के आदेशों की धज्जियां उड़ रही है।
ग्राम सभा की सरकारी कीमती जमीनों पर भू माफिया, दबंगों ने डेरा जमा लिया है. वहीं कई बार तहसील प्रशासन सहित आला अधिकारियों को मामले की शिकायत ग्रामीणों के करने के बाद भी दबंगों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव की भूमि पर ही लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर दो मंजिला भवन निर्माण खड़ा कर उसे किराए पर दे रखा है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि भू माफियाओं द्वारा गांव की कीमती जमीनों पर कई जगह अवैध कब्जा कर लिया गया है।
इसकी ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन व जिम्मेदार अधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत किए जाने के बाद भी तहसील प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में प्रशासन की गैर जिम्मेदाराना रवैया से रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ।
लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही प्रशाशन व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा न किये जाने से ग्रामीण जनता में जिम्मेदारो की लापरवाही को लेकर खाशा आक्रोश ब्याप्त है ।
Comments