गोली लगने से युवक घायल

पी पी एन न्यूज
गोली लगने से युवक घायल
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड मानू का पुरवा निवासी एक लगभग 17 वर्षीय युवक संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार नगर के मानू का पुरवा मुहल्ला निवासी रज्जन त्रिवेदी का लगभग 18 वर्षीय पुत्र मयंक अपने घर के अन्दर कमरे में बैठा था। जो कि संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया।
गोली चलने की आवाज सुनकर स्वजन घटना स्थल की ओर दौड़े। जहां युवक लहू लुहान अवस्था मे पड़ा था। जिसके पेट मे गोली लगी थी। स्वजनों ने युवक को आनन फानन इलाज के लिये निजी साधन से ले जाकर कानपुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। गोली चलने का कोई कारण स्प्ष्ट नहीं हो पाया।
जबकी मुहल्लेवाशियों के बीच अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा गोली मारकर फरार होने व युवक के उसी के मुहल्ले के एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग की चर्चा भी रहकर उठती रही। जबकी स्वजनों व पुलिस ने ऐसी किसी प्रकार की वारदात से साफ इंकार किया है। स्वजनों के अनुसार युवक घर के अन्दर 32 बोर की देशी पिस्टल को साफ कर रहा था। जिससे अचानक गोली चलने से वो घायल हो गया।
युवक के स्वजनों द्वारा पुलिस को दिये गये बयान में यदि तनिक भी सत्यता है। तो ये भी एक गम्भीर जाँच का विषय है कि आखिर अवैध पिस्टल घर मे आई कैसे। वहीं मामले के बावत कोतवाली एस एस आई गोविंद सिंह ने बताया कि मामला संदिध लग रहा है। मामले की जाँच की जा रही है। घटना के सही तथ्यों की जानकारी जाँच के बाद ही पता चल पाएगी।
Comments