गैंगरेप के बाद युवती का गला दबाकर निर्मम हत्या

पी पी एन न्यूज
गैंगरेप के बाद युवती का गला दबाकर निर्मम हत्या
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फ़तेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के कुम्भीपुर मजरे नरियन पर गाँव मे सौंच क्रिया के लिये जंगल जाते समय बीच रास्ते मे पहले से घात लगाकर बैठे उसी के गाँव के आरोपित वहशी दरिंदों ने युवती के साथ गैंगरेप करने के गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार नरियनपर मजरे कुम्भीपुर गाँव निवासी गंगा बिशुन की लगभग 16 वर्षीय पुत्री बीती शाम सौंच क्रिया के लिये जंगल जा रही थी। तभी पहले से घात लगाए बैठे उसी के ही पड़ोसी आरोपी दीपक, धनकेश, मुकेश, राजेश पुत्रगण जगरूप यादव व धीरज, कोमल पुत्रगण सुघर यादव बीच रास्ते से युवती को जबरन घसीटकर एक सुनसान जगह में ले जाकर युवती के साथ सामूहिक किया। वहशी दरिन्दों का मन इस पर भी नहीं भरा तो साक्ष्य छिपाने के लिये युवती की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। और शव को घटना स्थल पर ही छोड़कर अपने घर चले गये।
देर रात तक जब युवती घर नहीं पहुँची। तो स्वजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन युवती का कहीं पर भी कोई सुराग नहीं लगा। थक हारकर स्वजन वापस घर लौट आये। दूसरे दिन भोर पहर जब स्वजनों ने युवती की तलाश शुरू की। तो बकौल स्वजन गाँव के किनारे स्थित जंगल के राते में जगरूप पुत्र रामभजन व सुघर पुत्र रामस्वरूप युवती के शव को बाइक में लादकर आते हुए दिखाई दिये। जो कि घटना के साक्ष्य को छिपाने के लिये शव को ठिकाने लगाने के लिये ले जा रहे थे।
जिन्हें स्वजनों ने ललकारते हुए खदेड़ा तो आरोपित युवती के शव को रास्ते मे फेंककर मौके से फरार हो गये। स्वजनों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जबकी पुलिस युवती के साथ गैंगरेप के आरोप को संदेहजनक माना है। वहीं आकस्मिक घटित घटना की खबर लगते ही मृतका के स्वजनों में हाहाकार मच गया।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। मृतका के चाचा गंगा बिशुन की दी हुई तहरीर के आधार पर सभी आरोपितों दीपक, धनकेश, मुकेश, राजेश पुत्रगण जगरूप यादव व धीरज, कोमल पुत्र सुघर यादव सुघर पुत्र रामस्वरूप जगरूप पुत्र राम भजन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में नामजद मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। घटना के सही तथ्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेंगे। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments