गौ तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

गौ तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

ppn news 

कौशांबी 

अंतर्जनपदीय गौ तस्करों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

कौशांबी ज़िले में अंतर्जनपदीय गौ तस्करों और पुलिस के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ में एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक को दौड़ाकर गिऱफ्तार किया गया हैं।

वही गौतस्करों के साथ रहा पासर मौके से भाग निकला। हालांकि पासर की गाड़ी को चरवा पुलिस ने पकड़ लिया हैं। घायल तस्कर का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के अनुसार कोखराज़ थाना क्षेत्र के टोल प्लाज़ा के पास एक ट्रक जा रही थी। चेकिंग में तैनात पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर और खलासी उतर कर भागने लगे। उनका पीछा किया गया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे।

जवाब में पुलिस ने भी आत्म रक्षा में फ़ायर किया। जिसमे अनीस पुत्र इदरीस के पैर में  गोली लगने से घायल है। वही साथ रहे शमशाद को भी गिऱफ्तार किया गया हैं।

ट्रक से 20 गौवंश बरामद हुआ हैं। ट्रक को पास करा रहे पासर स्विफ़्ट डिज़ायर कर लेकर भाग रहे थे। हालांकि चरवा पुलिस ने स्विफ़्ट डिज़ायर को पकड़ लिया है। लेकिन पासर अंधेरे का फ़ायदा उठा कर फ़रार हो गए। घायल अपराधी की हालत कैसी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *