खखरेडू पुलिस ने बरामद किया 60 किलो गौ मांस व एक बाइक, तश्कर फरार

PPN NEWS
खखरेडू पुलिस ने बरामद किया 60 किलो गौ मांस व एक बाइक, तश्कर फरार
खागा/फतेहपुर।
खखरेडू थाना क्षेत्र के आस पास के गाँवो में पुलिसिया व क्षेत्रीय सत्ता पक्षीय सफेदपोशों के संरक्षण में बड़े पैमाने पर लम्बे अर्से से संचालित गौ कसी व तश्करी का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है।
बीती रात गस्ती के दौरान खखरेडू एस आई ने थाना क्षेत्र के जहाँगीर नगर गहुरे गाँव स्थित ईदगाह के पास से एक बाइक व लगभग 60 किलो प्रतिबन्धित मांस बरामद किया है। हलांकि पुलिस के अनुसार बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गये।
जबकी क्षेत्रीय लोगों के बीच इस बात की चर्चा भी उठती रही कि पुलिस ने उपरोक्त स्थान में चल रहे स्लॉटर हाउस में गौ कसी की मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर मय फोर्स छापेमारी की थी। जहाँ से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गौ मांस, व आला कत्ल, तराजू बांट भी बरामद किया। पुलिस ने मौके से कुछ कसाइयों को भी गिरफ्तार किया।
लेकिन पुलिस द्वारा कसाइयों को गिरफ्तार करते ही एक क्षेत्रीय तथाकथित सत्ता पक्षीय कार्यकर्ता पुलिस मैनेजिंग के खेल में लग गया। जिसने कसाइयों व पुलिस के बीच सेटिंग गेटिंग का खेल खेलते हुए पूरा मामला पूर्व की भाँति ही लाखो रुपये में मैनेज कर सभी गिरफ्तार किये गये कसाईयों को बीच रास्ते मे ही छोड़ दिया।
जिसने अपनी फजीहत से बचने के लिये मांस व बाइक बरामदगी करने व तश्करों के मौके से फरार होने की मनगढ़ंत कहानी रच डाली।
जबकी स्थानीय पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से स्पष्ट इंकार करते हुए सारे आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।
मामले के बावत सी ओ गया दत्त मिश्रा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका सी यू जी मोबाइल हमेशा की तरह पहुँच के बाहर बताने की वजह से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।
Comments