फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव

प्रकाश प्रभाव न्यू
कौशाम्ब
जनवरी-25-01-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
फांसी पर लटकता मिला विवाहिता का शव
कौशाम्बी ।कौशाम्बी थाना क्षेत्र के सोंधिया गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहित महिला का शव परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप 6 माह पहले शादी हुई थी।
ज्योति गौतम पुत्री राम प्रकाश 20 वर्ष निवासी करारी कस्बा सोनारन टोला मोहल्ला की शादी चंदन पुत्र हरी लाल निवासी सोंधिया के साथ हुई थी। इस्पेक्टर हेमराज सरोज का कहना है विवाहिता ने आत्महत्या की है।
Comments