यूपी एसटीएफ ने नेपाल के संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट , सर्वेश आब्दी
यूपी एसटीएफ ने नेपाल के संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार।
व्हाट्सएप फेसबुक के जरिए नेपाल पाकिस्तान इजिप्ट सऊदी अरब कुवैत सूडान में कर रहा था बात।
कॉल डिटेल में पाकिस्तान के कई संदिग्ध नंबरों पर आरोपी की लगातार हो रही थी चैटिंग।
आरोपी के पास से तीन फर्जी आईडी भी हुई बरामद।
नेपाल के लछनपुर बांके का रहने वाला सलीम खान अयोध्या में रह रहा था।
अयोध्या से पहले नेपाल के सीमावर्ती जिलों के मदरसों को बनाया था सलीम खान ने ठिकाना।
शुरुआती जांच में पाकिस्तान और बांग्लादेश जा चुका है सलीम खान।
देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की मिली पुख्ता जानकारी।
यूपी एसटीएफ ने सलीम खान को अयोध्या के रौनाही से किया गिरफ्तार।।
Comments