एस ओ जी व थरियांव पुलिस ने किया फरीदपुर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

एस ओ जी व थरियांव पुलिस ने किया फरीदपुर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह)
थरियांव/ फतेहपुर
बीती 28 मई को थरियांव थाना क्षेत्र के फरीदपुर गाँव मे शिवशंकर पुत्र रामाधार की उसके बोरबेल में रात में सोते समय अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।
जिसके खुलासे के लिये पुलिस अधीक्षक ने थाने व एस ओ जी की टीम को लगाया था।
जिनके अथक प्रयासों से पुलिस ने उपरोक्त सनसनीखेज हत्याकाण्ड को अन्जाम देने वाले अभियुक्त कुलदीप यादव उर्फ बब्लू बाबा पुत्र हुकुम सिंह निवासी फरीदपुर को ललौली थाना क्षेत्र के एक इण्टर लॉकिंग ईंट बनाने के प्लांट में काम करते समय एस ओ जी टीम ने मय आलाकत्ल गिरफ्तार कर लिया।
घटना के खुलासे के लिये पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में आयोजित की गई प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि अभियुक्त ने म्रतक की पुत्री शकुंतला उर्फ मैना से 30 हजार रुपये उधार अपने तीन बीघे खेत रेहन में रखकर इस शर्त के साथ लिये थे कि वो दस हजार रुपये सालाना की रकम उसे अदा करेगा। किन्तु एक वर्ष बीत जाने पर अभियुक्त ने अपनी जमीन उससे बगैर उधार के शेष बचे बीस हजार रुपये चुकता किये वापस ले ली।
रुपये की अदायगी को लेकर म्रतक अभियुक्त के ऊपर दबाव बनाते हुए आये दिन उसके साथ गाली गलौज करता रहता था।
जिससे खुन्नस खाकर अभियुक्त ने बीती 28 मई की रात को म्रतक की उसके बोरबेल में सोते समय तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
जो कि पुलिस से बचने के लिये ललौली थाना क्षेत्र के एक सीमेन्ट की इंटर लॉकिंग ईंट प्लांट में बतौर मजदूर काम करने लगा।
जिसे एस ओ जी टीम ने उसी ईंट भट्ठे से गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा 302 के अंतर्गत मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
Comments