एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आए तीन तस्कर गिरफ्तार

एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आए तीन तस्कर गिरफ्तार

PPN NEWS

नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय 

एनसीआर में गांजे की सप्लाई करने आए तीन तस्कर गिरफ्तार, दो फरार, लाखो रुपए मूल्य का 185 किलो गाँजा


कोरोना वायरस के महामारी के इस दौर में जहां शहर में लॉक डाउन लगा है ऐसे में भी मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है नोएडा की सेक्टर 49 थाने की पुलिस ने एफएनजी रोड सोरखा से तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 15 लाख रुपये का गांजा सहित एक ट्रक बरामद किया है। आरोपी दिल्ली-एनसीआर में गांजे की तस्करी करते थे। आरोपियों के दो साथी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

थाना 49 में बरामद 175 किलो गाँजा के साथ खड़े कृष्ण कुमार, वेदराम तथा कुंवरपाल किस्म के तस्कर है, जो ओडिशा से लकड़ी से भरे एक ट्रक के केबिन में गांजा छिपाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बेचने के लिए ला रहे हैं। आरोपियों से बरामद किए गए गांजे की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। आरोपी पिछले करीब दो साल से गांजा तस्करी कर रहे हैं। यह गांजे को नोएडा में ही छिपाते थे। फिर यहां से ही पूरे एनसीआर में सप्लाई की जाती थी। एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि थाना 49 पुलिस रात को क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच सूचना मिली कि कुछ तस्कर ट्रक में गांजा लेकर एफएनजी रोड सोरखा से गुजर रहे हैं। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया जबकि उनके दो साथी फरार है।

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ट्रक का मालिक हाथरस के गांव गढ़ी निवासी भूपेंद्र है। वे भूपेंद्र और उसके दोस्त बुलंदशहर के गांव हजरतपुर निवासी मुनेंद्र के कहने पर उड़ीसा से गांजा लेकर आए थे। इन दोनों ने आरोपियों को गांजा खरीदने के लिए पैसे दिए थे। दोनों आरोपी एफएनजी रोड पर मिलने वाले थे। पुलिस की दबिश की सूचना मिलने पर आरोपी फरार हो गए। पुलिस दोनों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

आरोपी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में गांजे की सप्लाई करते हैं। आरोपियों के अन्य साथी नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में सक्रिय है। आरोपियों द्वारा अपने साथियों के पास गांजा भेजा जाता है। फिर वे अपने क्षेत्र में गांजा बेचते है। आरोपी कॉलेज व यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित झुग्गी-झोपड़ियों में गांजे की तस्करी करते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *