कैबिनेट मंत्री को खुलेआम जान से मारने की धमकी पर मंगरौरा क्षेत्र के प्रधानों में मचा हड़कंप, किया जेड प्लस सुरक्षा की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 9 September, 2020 07:16
- 1231

प्रतापगढ
09.09.2020
रिपोर्ट--मो .हसनैन हाशमी
कैबिनेट मंत्री को खुलेआम जान से मार देने की धमकी पर मंगरौरा क्षेत्र के प्रधानों में मचा हड़कम्प, किया जेड प्लस सुरक्षा की मांग।
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह "मोती सिंह" को दी ग़ई खुली धमकी से हर तरफ हाहाकार मच गया है। हर किसी के सुख दुःख में कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहने वाले इस जिंदादिल इंसान को इस तरह जान से मार देने की धमकी हर किसी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दिया है इसी क्रम में मंगरौरा क्षेत्र के ग्राम सभा भिवनी के प्रधान अशोक सिंह, ग्राम सभा गंगेहट्टी के प्रधान दिलीप सिंह, ग्राम सभा परसंडा के प्रधान राजेश मौर्य, ग्रामसभा बरहा के प्रधान अजय सिंह सहित दर्जनों प्रधानों ने मीडिया के माध्यम से भारत के गृहमंत्री अमित शाह से इस तेजतर्रार और ईमानदार नेता के लिए जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है आपको बताते चले कि हिस्ट्रीशीटर सभापति यादव के भांजे ने केबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश का इनकाउंटर करने की धमकी दी है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिससे आम जनमानस में हड़कंप मच गया।
वीडियो में प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी विधानसभा से वर्तमान विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह को खुलेआम दबंग अपराधी दौड़ा कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। सपा नेता व आसपुर देवसरा ब्लाक प्रमुख पति के ऊपर कई संगीन धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज है ।
अपराधी अभियुक्त सभापति यादव के इनकाउंटर को लेकर उसके गुर्गे सरेआम गोलियों से छेद करने का कैबिनेट मंत्री को धमकी दे रहे है जिससे लोग सकते में हैं । इसी से घबराए मंगरौरा के दर्जनों प्रधानों का हुजूम मीडिया के द्वारा अपनी बात रखते हुए पुलिस प्रशासन से भी मांग किया है कि विडियो में धमकी देने वाले अपराधी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर रासुका लगाई जाए ।
Comments