डेढ़ किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
डेढ़ किलो अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है
उदयवीर सिंह,शाहजहांपुर
शाहजहांपुर/तिलहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए डेढ़ किलो अफीम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार देर रात को कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नेशनल हाईवे के एक ढाबे के निकट से दो आरोपियों को डेढ़ किलो अफीम और एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सरयू पुलिया के पास पंडित ढाबा के निकट से दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया जामा तलाशी में उनके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई।बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।
तो वहीं आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।गिरफ्तार आरोपियों की शिनाख्त अशोक और सचिन के रूप में कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है।
ज्ञात रहे कि अभी कुछ ही दिन पहले कोतवाली पुलिस ने इसी क्षेत्र से अफीम तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।फिलहाल कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments