वर्दी की गरिमा को गिराने वाले सीओ सिटी पर चला कार्यवाही का चाबुक

PPN NEWS
रायबरेली
वर्दी की गरिमा को गिराने वाले सीओ सिटी पर चला कार्यवाही का चाबुक
प्रसपा के राष्ट्रीय शिवपाल यादव की चरण वंदना करने वाले सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी पर एसपी श्लोक कुमार ने की कार्यवाही। जाने के बाद एसपी ने खबर का लिया संज्ञान।
डॉ अंजनी चतुर्वेदी से सीओ सिटी का हटाया गया चार्ज, आफिस किये गए अटैच। शिवपाल याद का पैर वर्दी में पैर छूते वीडियो हुआ था वायरल जिसमे सीओ सिटी चरण वंदना कर ले रहे थे आशीर्वाद।
2 दिन पूर्व लखनऊ से प्रयागराज जाते वक्त रायबरेली में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत के दौरान सीओ सिटी अंजनी चतुर्वेदी का वीडियो कैमरे में हुआ था कैद।
Comments