छत के सहारे घुसकर चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान का किया माल साफ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- क्राइम
- Updated: 2 September, 2020 15:45
- 1279

प्रतापगढ़ 02.09.2020
रिपोर्ट--मो. हसनैन हाशमी
छत के सहारे चोरों ने घुसकर ज्वेलर्स की दुकान का किया माल साफ
प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा थाना क्षेत्र के गोपाल सिंह के पुरवा मझिलगांव में नहीं रुक रहे अपराध। चोरों ने राजकिशोर सोनी सोने की कारीगरी की दुकान चलाते हैं की दुकान में बीती रात छत के रास्ते से अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर दुकान का सारा मालूम साफ कर दिया।
सुबह जब राजकिशोर ने दुकान का ताला खोलकर सटर उठाया तो वह के हक्के-बक्के रह गए। आनन-फानन में उन्होंने डायल 112 नंबर पर फोन करके पुलिस बुलाई । इसके बाद पीड़ित ने कुंडा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने की तहरीर दी।
आपको बताते चलें कि पिछले कई महीनों से गोपाल सिंह के पुरवा चौराहे के आसपास आपराधिक गतिविधियां चरम पर हैं जिन पर कुंडा पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित हो रही है। यदि समय रहते कार्यवाही न की गयी तो स्थिति भयावह हो सकती है।
Comments