छात्रा ने घर के अन्दर फाँसी लगाकर की आत्महत्या

छात्रा ने घर के अन्दर फाँसी लगाकर की आत्महत्या
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/फ़तेहपुर
कोतवाली क्षेत्र के हरदों गाँव निवासी हरवेन्द्र सिंह की लगभग 18 वर्षीय पुत्री जो कि खागा कस्बे के आशा सिंह बालिका विद्यालय में कक्षा 11 की छात्रा थी।
बीती रात घर के अन्दर कमरे में फाँसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या कर लिया था।
जिसकी स्वजनों ने पड़ोसियों को भी भनक तक नहीं लगने दी।जिन्होंने बगैर पुलिस को सूचना दिये मृतका को रात के अंधेरे में गाँव से लगभग एक किलोमीटर दूर एक सुनसान स्थान में ले जाकर फूंक डाला।
सुबह पड़ोसियों को कहीं से भनक लगी तो पड़ोसियों ने पूरे मामले की जानकारी मृतका के ननिहाल कोतवाली क्षेत्र के ही बरकतपुर गाँव मे दी।
सूचना पाकर पहुँचे ननिहाल पक्ष के लोगों ने मृतका द्वारा फाँसी लगाए जाने की बात से स्पष्ट इंकार करते हुए पिता व उसके गाँव के ही तीन अन्य साथियों द्वारा मृतका की घर के अन्दर सोते समय धारदार धार दार हथियार से नृशंस हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिये शव के टुकड़े करके जलाने का आरोप लगाया है।
मृतका के चचेरे नाना तेज बहादुर सिंह निवासी बरक्क्तपुर थाना कोतवाली ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है।
सूचना पाकर पुलिस ने मृतका के घर पहुंच उसके आरोपित पिता व अन्य स्वजनों से पूँछतांछ करते हुए घटना स्थल व शव को जलाने वाले स्थान का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं।
जबकी पुलिस के चंगुल में फंसे मृतका के दादा ने मृतका का उसी के ननिहाल के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग होने व चोरी छिपे मिलने की बात बताई है।
हलांकि दादा द्वारा बताई गई बात को मृतका के पड़ोसियों व ननिहाल पक्ष ने मनगढंत व निराधार करार दिया है।
जिनके अनुसार आरोपित पिता शराब का लती था। जिसने मृतका की माँ रेखा की मृतका के बचपन मे ही हत्या कर दी थी। और दूसरी शादी कर लिया था।
जो कि दूसरी शादी के कुछ दिनों बाद ही गाँव की ही एक महिला के साथ बलात्कार करने के मामले में लगभग दस वर्ष तक जेल में भी रहा है।
जाँच के दौरान मुहल्लेवाशियों ने आरोपित पिता व उसकी सौतेली माँ द्वारा मृतका को आये दिन मारने पीटने की बात भी बताई है।
पुलिस ने मृतका के आरोपित पिता हर्मेन्द्र सिंह व उसके तथाकथित प्रेमी युवक को हिरासत में लेकर पूँछ तांछ शुरू की है।
मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा ने बताया कि मृतका के आरोपित पिता को हिरासत में लिया गया है।
और मृतका दादा द्वारा बताये गये उसके तथाकथित प्रेमी से भी पूँछ तांछ कर मामले की जांच की जा रही है।
जाँच के दौरान जो साक्ष्य उभरेंगे उन्हीं के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मृतका के ननिहाल पक्ष वालों ने कोतवाली पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत व उसके ननिहाल पक्ष के युवक को फँसाने की साजिश रचने का अंदेशा जताया है।
वहीं घटना की सूचना पाकर सी ओ गया दत्त मिश्रा ने भी मृतका के गाँव पहुँच घटनास्थल का निरीक्षण कर स्वजनों से पूंछतांछ की है।
जिन्होंने कोतवाली प्रभारी सन्तोष शर्मा को शीघ्र ही मामले के पटाक्षेप के दिशा निर्देश दिये हैं।
Comments