चिटफंड कंपनी के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
चिटफंड कंपनी के संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
बहुत कम समय मे रकम दोगुना करने का लालच देकर निवेशकों का करोड़ों रुपए हड़पने वाली चिटफंड कंपनी के संचालक को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये आरोपी से पुलिस उसके अन्य साथियों के बावत पूँछतांछ कर रही है।
मालूम हो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के खुशवक्तराय नगर इलाके में 2014 से 2017 के बीच रुद्रा म्यूच्यूअल बेनिफिट्स चिटफंड कंपनी संचालित हुई थी। कंपनी का मैनेजमेंट डायरेक्टर और संचालक संदीप श्रीवास्तव निवासी अमरजई था। जिसने महीने भर में रकम दोगुना करने की लालच देकर निवेशकों से करोड़ो रूपये जमा कराए थे।रुपये जमा होने के कुछ दिन बाद ही कम्पनी का संचालक संदीप श्रीवास्तव निवासी अमरजई व उसके अन्य सहयोगी अचानक रात के समय चोरी छिपे ऑफिस में ताला लगाकर फरार हो गये थे।
जिन्होंने निवेशकों का करोड़ो रूपये हड़प लिया था। चिटफंड कंपनी के भागने की खबर सुनकर निवेशकों के होश उड़ गये थे।
कंपनी के भाग जाने के बाद निवेशकों ने कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व संचालक संदीप श्रीवास्तव और उसके अन्य साथियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जाँच व चिट फण्ड कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर नामजद आरोपित संदीप श्रीवास्तव की तलाश विवेचक उमाशंकर यादव कर रहे थे। इसी दौरान रविवार को विवेचक कोतवाली एस आई उमाशंकर यादव ने मुखबिर की सूचना पर चिट फण्ड कम्पनी के संचालक आरोपी संदीप श्रीवास्तव के शहर क्षेत्र के वर्मा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया।
जिसके खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपित से उसके अन्य साथियों के बावत भी जानकारी हाँसिल की। मामले के बावत कोतवाली प्रभारी सतेन्द्र सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन रिसीव ना होने के कारण उनसे बात नहीं हो सकी।
Comments