बदमाशों के आतंक से पत्रकार का भी घर नहीं है सुरक्षित

बदमाशों के आतंक से पत्रकार का भी घर नहीं है सुरक्षित

ppn news

प्रतापगढ़ 

Report, Hasnaini Hashmi

बदमाशों के आतंक से पत्रकार का भी घर नहीं है सुरक्षित 


प्रतापगढ़:- जेठवारा थाना अंतर्गत ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा में दिनांक 03/06/2021 की रात पत्रकार जितेंद्र कुमार वर्मा स्वर्गीय रामचंद्र वर्मा के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। उस समय जितेंद्र कुमार वर्मा की माता जी घर पर बने  बरामदे के बाहर सो रही थी तभी रात करीब एक बचकर 20 मिनट पर कुछ गांव के अज्ञात लोगों के साथ बाहर के लोग आए और माताजी को बंधक बना लिया और उनको जान से मारने की नियत से गला दबाने लगे।

उन्होंनेे बड़ी मशक्कत के बाद शोर मचाया तो पत्रकार जितेंद्र उनके भाई जितलाल वर्मा और विकास वर्मा उठे तो। तब तक बदमाशों ने माता जी की नाक की फुल्ली , पायल और मंगलसूत्र, लेकर भाग निकले। इस घटना की जानकारी तुरंत ही डायल 112 को दी गई।  जब तक मौके पर पुलिस पहुंच पाती शोर होने के बाद गांव के काफी लोग इकट्ठा हो गए थे। लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।  बदमाशों का कहीं अता पता नहीं चला।

इस तरह की यह पहली वारदात नहीं है। इसी तरह 27/05/2021 को भी बदमाश जीतेन्द्र के घर पर गए थे उस दिन भी बदमाशों ने  भैंस खोलने का प्रयास किया था  तभी सभी लोगों ने देख लिया और हल्ला  मचाने लगे।  शोर मचता देख बदमाश वहाँ से  भाग निकले।  इस संबंध में जेठवारा थाना अध्यक्ष को पत्रकार द्वारा लिखित  तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई गयी है। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *