खागा, थरियांव व सदर कोतवाली पुलिस ने चार वाँछित अभियुक्तों को दबोचा

खागा, थरियांव व सदर कोतवाली पुलिस ने चार वाँछित अभियुक्तों को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
बीती रात गस्ती के दौरान फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर कोतवाली एस आई प्रभु नाथ यादव ने मुखबिर की सूचना पर दो फरार वाँछित अभियुक्तों रईस उर्फ नाना पाटेकर पुत्र रसीद व सूरज पुत्र रामशरण निवासी सनगांव थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया।
जिनके पास से पुलिस टीम ने एक सिलेण्डर, प्लास्टिक के डिब्बे में दाल व 1000 की नगदी भी बरामद किया है।
दोनो गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर शातिर चोर हैं। जो की काफी अर्से से फरार चल रहे थे।
इसी प्रकार थरियांव प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह ने एक फरार वाँछित अभियुक्त सुधीर उर्फ भोला पाल पुत्र फूल चन्द्र पाल निवासी लक्ष्मी नारायणपुर मजरे अचिंतपुर व हसवा चौकी प्रभारी ने एक नफ़र अभियुक्त दिलदार पुत्र हशमतुल्लाह निवासी हंसवा थरियांव को गिरफ्तार कर लिया जिनमें सुधीर उर्फ भोला पाल विस्फोटक पदार्थ मामले में वाँछित चल रहा था। जबकी दिलदार गौ कसी के मामले में वाँछित चल रहा था।
जो कि 307 के मामले में भी स्थानीय थाने में वाँछित चल रहा था।
इसी प्रकार खागा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष शर्मा ने बीती रात गस्ती के दौरान मुखबिर की सूचना पर गौ कसी के एक फरार वाँछित अभियुक्त मकबूल पुत्र नन्हे निवासी खैरई मजरे पच्चीसा थाना कोतवाली खागा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments