चोरों ने सूने घर में किया हाँथ साफ

चोरों ने सूने घर में किया हाँथ साफ
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद /फतेहपुर
थाना जहानाबाद के कस्बा सहित क्षेत्र में चोरों की बाढ़ सी आ गई है आए दिन नई-नई वारदातों को अंजाम दे रहे बेखौफ चोरों को पुलिस का तनिक भय नहीं है या यूं कहें कि पुलिसिया तंत्र नाकाम साबित हो रहा है इसी क्रम में शनिवार की रात चोरों ने सूने घर के ताले तोडकर नकदी व जेवरात सहित लाखों का माल पार कर दिया कस्बे के मोहल्ला चन्दा गली निवासी जसवंत कुमार यादव जो कि दिल्ली में नौकरी करते हैं घर में उनकी पत्नी व बच्चे रहते हैं शनिवार की शाम जरूरी काम से घर में ताला लगा कर उनकी पत्नी सीमा यादव अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई थी।
रविवार की सुबह जब वह वापस आई तो उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है तथा अंदर कई कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लॉकर में रखे कई लाख के जेवरात व 20 हजार नकदी तथा टी वी सहित सारा सामान पार कर दिया है सीमा यादव द्वारा चोरी की तहरीर थाने में दी गई तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
Comments