चोरों ने किया लाखो का माल पार पुलिस जाँच में जुटी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 22/7/2020
रिपोर्ट- अवनीश शर्मा, ब्लॉक रिपोर्टर
चोरों ने किया लाखो का माल पार पुलिस जाँच में जुटी
कौशाम्बी। जनपद के करारी थाना क्षेत्र के बंट बंधुरी गांव में एक घर में चोरों ने दीवार में सेंध कर घर में रखा जेवर नगदी सहित लाखों का माल पार कर दिया है चोरी की वारदात की जानकारी परिजनों को सुबह हुई है मामले की सूचना करारी पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल कर वारदात के खुलासे के प्रयास में लगी है।
घटनाक्रम के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के बटबंधुरी गांव में शिव शंकर सिंह पुत्र छेदी लाल के घर मे सेंध मार कर बेश कीमती सामान चोरो ने पार कर दिया है मामला बीती रात का है सभी परिजन के सो जाने के बाद घात लगाए चोरों ने जेवरात व नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया सुबह घर की दीवार में सेंध लगी देख कर परिजन दंग रह गए घर मे कोहराम मच गया तत्काल थाने में सूचना मिलते ही करारी थाना एस आई मनोज यादव अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर जांच पड़ताल कर कारवाही करने का आश्वासन दिया है।
Comments