चोरी की मोटरसाइकिल सहित नायजायज़ चरस हुई बारमद बेकनगंज पुलिस ने भेजा जेल

Prakash Prabhaw News
कानपुर
चोरी की मोटरसाइकिल सहित नायजायज़ चरस हुई बारमद बेकनगंज पुलिस ने भेजा जेल
कानपुर थाना बेकनगंज अंतर्गत हीरामन पुरवा से बेकनगंज पुलिस ने शहरयान उर्फ रेहान को गिफ्तार किया था जिसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित 200ग्राम नायजायज़ चरस बरामद हुई है।
प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद ने हमसे बात करते हुए बताया कि विगत दिनों पहले नाज़िर बाग से एक टी वी एस स्पोर्ट मोटरसाइकिल चोरी हुई थी जिसका नम्बर up78 DM 9783 है जिसके सम्बंध में थाना बेकनगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ था जो कि शहरयान उर्फ रेहान के पास चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है और साथ ही साथ 200 ग्राम नायजायज़ चरस बरामद हुई है।
कार्यवाही करते हुए शहरयान उर्फ रेहान पुत्र सिराज उर्फ राजू निवासी हीरामन पुरवा को जेल भेजा गया है।
Comments