कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को दबोचा

crime news, apradh samachar
कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो अभियुक्तों को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
05.07.2021, फतेहपुर।
अपराध व आपराधिक घटनाओं खासकर बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिये सदर कोतवाली उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत शर्मा ने फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गस्ती के दौरान अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान कोतवाली क्षेत्र के बुलट चौराहे से दो फरार वाँछित अभियुक्त शातिर वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों संजय मौर्य निवासी खजुरियापुर थाना सुल्तानपुर घोष व अशोक तिवारी पुत्र रामदेश तिवारी निवासी सुल्तानपुर घोष को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये बाइक चोरों में संजय मौर्य पेशे से बाइक मिस्त्री है।
गिरफ्तार किये गये दोनो अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments