चेन स्नैचर गैंग का सरगना 10 हज़ार का इनामी बदमाश शिवम पुलिस मुठभेड़ में घायल

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
नोएडा
Report- Vikram Pandey
चेन स्नैचर गैंग का सरगना 10 हज़ार का इनामी बदमाश शिवम पुलिस मुठभेड़ में घायल, उसका साथी मौके से फरार
नोएडा के सेक्टर-24 थाना पुलिस की वाहन चेकिंग के दौरान देर रात सेक्टर-23 में बाइक सवार शातिर चेन स्नैचर के बदमाशों से हुई मुठभेड़ गोली लगने से 10 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कोम्बिंग अभियान चला रही है। पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, एक तंमचा और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में इलाज के लिए जा रहे बदमाश की पहचान खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी शिवम के रूप में हुई है। एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सेक्टर-24 थाना पुलिस की सेक्टर 31-25 चौराहे से सेक्टर 23 की ओर जाने वाले सर्विस रोड़ पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध लोगो आते दिखाई दिये जब पुलिस ने रोक कर जांच करना चाहा तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक युवक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवक की शिनाख्त खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद निवासी शिवम के रूप में हुई है। उन्होने बताया कि शिवम एक शातिर किस्म का लुटेरा होने के साथ चेन स्नैचर गैंग को आपरेट करता है उस कई साथी जेल भेजे जा चुके है। शिवम पर दस हजार रुपये का इनामी घोषित है। उस पर विभिन्न थानों में लूट और चोरी के एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी के पास से पुलिस को एक चोरी की बाइक, एक तंमचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस उसके साथी की तलाश करने में जुटी है।
Comments