बिधुत संविदा कर्मी की गोली मार कर हत्या

बिधुत संविदा कर्मी की गोली मार कर हत्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज 


कौशाम्बी । 6 सितंबर 2020



रिपोटर-राहुल यादव पिपरी 


बिधुत संविदा कर्मी की गोली मार कर हत्या


पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव का मामला मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेजा 


कौशांबी  पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव में  दुकान के अंदर दुकान मालिक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटनास्थल से मृतक का मोबाइल गायब है


घटनाक्रम के मुताबिक पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव निवासी महेंद्र कुमार पाल उम्र लगभग 24 साल पुत्र लालमन पाल विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने अपने घर में एक दुकान खोल रखी है प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे दुकान में वह मौजूद थे 


बिधुत संविदा कर्मी महेन्द्र कुमार पाल को शनिवार की रात लगभग 10 बजे उन्ही के दुकान के अंदर अचानक गोली लगी और वह खून से लथपथ हो कर जमीन पर गिर कर तड़पने लगे कुछ देर बाद उनकी मौत हो गयी परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने इस घटना को आत्महत्या करार दिया जबकि दुकान का शटर अंदर से बंद नही था मौके की परिस्थितियां आत्महत्या से बहुत दूर थी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है कुछ महीने बाद मृतक की शादी की तारीख तय हो चुकी थी  


मृतक का मोबाइल गायब करने वाला कौन


कौशाम्बी  पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव में बिधुत संविदा कर्मी की हत्या के बाद मौके से उसका मोबाइल गायब है इस बात की पुष्टि ग्रामीण कर रहे है कि घटना के कुछ देर पहले मृतक मोबाइल से बात कर रहा था फिर उसका मोबाइल गायब करने वाले कौन है और मोबाइल गायब क्यो किया गया कही मोबाइल हमलावरों तक पुलिस को पहुचाने में मददगार ना बन जाये इसी मकसद से हमलावरों ने तो मोबाइल नही गायब कर दिया 


मृतक के हाथ में मौजूद था तमंचा जो घटना को हत्या की ओर कर रहा इशारा


कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के गौसपुर कटौहला गांव में विद्युत संविदा कर्मी की मौत के बाद पुलिस उसे आत्महत्या करार दे रही है जबकि मृतक के हाथ में तमंचा मौजूद था आखिर जब कोई खुद को गोली मारेगा तो उसकी तड़प के बाद जब वह छटपटा कर जमीन पर गिर जाएगा तो क्या उसका तमंचा उसके हाथ में मौजूद हो सकता है हाथ में तमंचा मौजूद होना यह साबित कर रहा है कि उसके मरने के बाद उसे हाथ में तमंचा पकड़ा कर हमलावरों ने आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है इस गंभीर बिंदु पर पुलिस की जल्दबाजी में आत्महत्या करार देना पुलिस की बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है जिसका सीधा लाभ हत्यारो को मिलता दिख रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *