बदमाशों ने रोजगार सेवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव केले के खेत में फेंका

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 03/04/2021
रिपोर्ट मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
बदमाशों ने रोजगार सेवक की धारदार हथियार से हत्या कर शव केले के खेत में फेंका
कौशाम्बी। पिपरी थाना अंतर्गत बराव गांव में रोजगार सेवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रोजगार सेवक का शव केले के खेत में पड़ा मिला।
वह बीती रात को निजी नलकूप से अपने केले के खेत में सिंचाई करने के लिए गया था। अधेड़ की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि एक अधेड़ शव मिला है। उसकी धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
पिपरी थाना क्षेत्र के बराव निवासी राम भजन (55) गांव का रोजगार सेवक था। वह बीती रात को बाइक से अपने निजी नलकूप गया था। नलकूप चलाकर केले के खेत की सिंचाई करने के लिए गया था। उसके सिर पर किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। उसके चेहरे पर भी गंभीर चोट के निशान हैं।
परिजनों ने बताया कि उन्होंने रात तकरीबन 9:30 बजे राम भजन के मोबाइल पर फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो सका। परिजनों को उसकी फिक्र हुई तो वह भागकर खेतों की तरफ आए। राम भजन का शव खून से लथपथ केले के खेत में जमीन पर पड़ा मिला।
राम भजन की लाश से थोड़ी दूर पर ही उसकी बाइक भी खड़ी मिली। घर वाले उसे अस्पताल भी लेकर गए। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। घर वालों ने घटना की जानकारी पिपरी पुलिस को दी।
रात तकरीबन 2 बजे मौके पर चायल सीओ श्याम कांत फोर्स के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुबह अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और परिजनों से घटना के बाबत पूछताछ की।
Comments