बस के शीशे तोड़, बदमाश चालक से रुपए छीनकर हुए फरार

PRAKASH PRABHAW NEWS
रायबरेली
बस के शीशे तोड़ कर बदमाश चालक से रुपए छीनकर हुए फरार
बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए कि अब उन्हें पुलिस का डर बिल्कुल नहीं दिख रहा है ताजा मामला रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना सारस चौराहे के पास का है । जहां बदमाशों ने एक लग्जरी बस को रोका और बस चालक और कंडक्टर को जमकर पीटना शुरू कर दिया। और कंडक्टर के पास रखा रुपए छीनकर फरार हो गए।
इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को लगी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और बस चालक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है बताया जा रहा है यह बस दिल्ली से सुल्तानपुर जा रही थी यात्रियों को लेकर तभी अचानक सारस होटल के पास बाइक सवार दो बदमाश रुके और बस के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए जब कंडक्टर और चालक इसका विरोध किया तो उनको भी जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया और रखा रुपए छीनकर फरार हो गए।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वही अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है मामला संज्ञान में आया है बस चालकों द्वारा तहरीर दी गई है मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments