अगर आपके पास किसी औरत की विडिओ कॉल आती है तो होशियार रहिये

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
आज लोगों के पास जालसाजी के अनेको अनेक तरीके अपनाने के लिए। आखिर ऐसे क्यों करते है लोग... सिर्फ चंद पैसे के लिए।और जब ऐसे ही लोग गिरफ्फ्तार करके जेल भेजे जाते है तो उनके लिए रोने वाला कोई नहीं होता है।
लखनऊ में गोमती नगर के विजयंत खंड निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप से वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव की तो दूसरी ओर एक युवती आपत्तिजनक हालत में थी। कुछ ही सेकंड में बुजुर्ग ने कॉल काट दी। इसके बाद तीन अलग-अलग नंबरों से एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल करके खुद को साइबर सेल का दरोगा बताते हुए युवती के साथ उनका अश्लील वीडियो बना लेने की बात कहते हुए धमकाकर पांच लाख रुपये की मांग की। मना करने पर बुजुर्ग व उनके वकील बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
इस पर बुजुर्ग ने 86,200 रुपये उसके बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी ब्लैकमेल करने पर पीड़ित ने विभूतिखंड थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की गई है।
Comments