बकेवर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक को दबोचा

बकेवर पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों के साथ एक को दबोचा
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बकेवर/फतेहपुर
अपराध और आपराधिक वारदातों में लगाम लगाने के लिये खासकर आये दिन होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना प्रभारी जयचन्द्र भारती उपनिरीक्षक कैलाश नाथ, जय चन्द्र प्रकाश तिवारी ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बैठका चौराहे के पास से बाइक चोर गिरोह के एक सक्रिय सदस्य विजय यादव पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम दीपपुर थाना महराजपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
जिसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की दो अन्य बाइकें भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
जो कि बाइकों को चोरी करके उनकी नम्बर प्लेट बदलकर प्रयोग करता था। और उन्हें औने पौने दामों में बेंचकर अपने शौक पूरे करता था।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments