बकेवर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचा

crime news, apradh samachar
पी पी एन न्यूज
बकेवर पुलिस ने एक शातिर चोर को दबोचा
(कमलेन्द्र सिंह)
बकेवर/फतेहपुर
अपराध व आपराधिक घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर निरीक्षक कैलाश नाथ व उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने अपने हमराहियों के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के शकुराबाद तिराहे से शातिर चोर गिरोह के एक सदस्य अन्नू उर्फ अनुप पुत्र बाबूराम निवासी बनकटा अजीताबाद थाना कोतवाली जनपद उन्नाव हलापता ग्राम डारी बुजुर्ग थाना बकेवर को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस ने एक अदद सोने की लाकेट, छः अदद सोने के दाने, तीन अदद चाँदी के सिक्के,ग्यारह अदद चाँदी की बिछिया व एक अदद हेयर पिन चाँदी की जंजीर लगी हुई बरामद किया है।
पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान बरामद आभूषण को गिरफ्तार किये गये अभियुक्त ने बीती आठ अगस्त को डारी बुजुर्ग में अंजाम दी गई चोरी की वारदात के दौरान चुराए जाने की बात स्वीकारी है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments