भाजपा नेता के भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भाई ने लगाया हत्या का आरोप

पी पी एन न्यूज
भाजपा नेता के भतीजे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत भाई ने लगाया हत्या का आरोप
(कमलेन्द्र सिंह)
जहानाबाद /फतेहपुर.
पत्नी के वियोग में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन गृह भेजा । थाना चांदपुर के ग्राम बबई निवासी विनोद गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता कई वर्षों से कस्बे के जाफरपुर सिठर्रा मार्ग स्थित एक मकान में सपरिवार रहता था। लगभग 6 माह पूर्व पत्नी घर से गायब हो गई। पत्नी की तलाश में विनोद मानसिक रूप से भी बहुत परेशान रहता था। कुछ सुराग कशी के बाद मृतक द्वारा कई माह पूर्व थाने के लगातार चक्कर भी लगाए गए लेकिन हताशा ही हाथ लगी। बुधवार की सुबह उसने बिजली घर के समीप स्थित कालिका देवी मंदिर के कुछ दूर पन्ना पटेल के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में रस्सी का फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान को देखते हुए मृतक के छोटे भाई संजय गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर हत्या का शक जाहिर किया है । मृतक का एक लगभग 10 वर्षीय पुत्र मयंक है। बाप की मौत के बाद बेटे का भी बुरा हाल है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Comments