बिन्दकी पुलिस व एस ओ जी टीम ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

crime news, apradh samachar
बिन्दकी पुलिस व एस ओ जी टीम ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
19.07.2021, बिन्दकी/फतेहपुर
बिन्दकी पुलिस व एस ओ जी टीम ने कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान वाहन चोर गिरोह के पाँच सदस्यों को धर दबोचा। जिनके कब्जे से पुलिस ने बीस चोरी की बाइकें बरामद की।
बीती रात बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव व एस ओ जी टीम प्रभारी विनोद मिश्रा अपने हमराहियों के साथ जोनिहा कस्बे में सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो बाइकों में सवार पाँच लोग जो कि बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। कस्बे की ओर आ रहे हैं।
इतने में पुलिस टीम को दो बाइकों में सवार पांच लोग आते दिखाई पड़े। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो ये भागने का प्रयास का प्रयास करने लगे। जिन्हें एस ओ जी प्रभारी विनोद मिश्रा ने दौड़ाकर पकड़ लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों ने पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान अपने नाम धर्मेन्द्र सिंह पुत्र शिव प्रसाद निवासी बलईपुर थरियांव लल्लू सोनकर पुत्र राम चरन निवासी कुंवरपुर थाना मलवां अनुज यादव उर्फ प्रीतम पुत्र किशनलाल निवासी गोधइया थाना जाफरगंज धर्मवीर उर्फ राज पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम गौसपुर कल्याणपुर व शंकर पुत्र रामराज सोनकर निवासी कोरसम थाना कल्याणपुर बताया जिनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने चोरी की बीस अदद बाइकें व चार देशी बम बरामद किये।
गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए पुलिस टीम को बताया की वे लोग बाइकों की आगे पीछे की नम्बर प्लेटे बदल कर बाइकों को बेंचने आये थे।
बाइकों को इन लोगों ने अलग अलग स्थानों से चोरी की थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्त पेशेवर बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य व शातिर अपराधी हैं। जिनमे लल्लू सोनकर के खिलाफ स्थानीय थानों समेत अंतर्जनपदीय जनपदों में लगभग डेढ़ दर्जन संगीन आपराधिक मुकद्दमे दर्ज थे।
जबकी धर्मवीर उर्फ राज के खिलाफ बिन्दकी कोतवाली में लगभग आधा दर्जन संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments