पुलिस सुस्त चोर मस्त थाने से महज 150 मीटर दूरी से बाइक हुई चोरी

पी पी एन न्यूज़
25.01.2021
पुलिस सुस्त चोर मस्त थाने से महज 150 मीटर दूरी से बाइक हुई चोरी
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू/ फतेहपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया बाबा योगी आदित्यनाथ व उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के चीफ डीजीपी भले ही प्रदेश की बढ़िया सुरक्षा व्यवस्था का दंभ भर रहे हो परंतु हकीकत कुछ और ही है. खखरेरू कस्बे के ही अमर कुमार, विनय कुमार, कृष्णा, संतलाल अन्य तमाम बैंक ग्राहकों का कहना है कि सरकार चाहे जितने ही आदेश देती रहें परंतु पुलिस की कार्यशैली में कोई सुधार होने वाला नहीं है.
खखरेरू कस्बे व आस-पास के गांव के जनता की जान माल की रक्षा व सुरक्षा में लगे हुए पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति इतने लापरवाह व सुस्त हैं कि कोई इनके नाक तले से चीज गायब कर दे तो इनको भनक भी नहीं लगती. बता दें कि खखरेरू थाने से महज 150 मीटर दूर सुनारी गली में बड़ौदा ग्रामीण बैंक की शाखा स्थित है.
यही खखरेरू का एकलौता राष्ट्रीय कृत श्रेणी का बैंक है. नियमानुसार प्रतिदिन बैंक व जनता की सुरक्षा के लिए थाने से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है परंतु यह पुलिसकर्मी बैंक में ड्यूटी देने के बजाय इधर-उधर गपशप करते हुए अपना टाइम बिता कर वापस चले जाते हैं. बैंक में कभी भी कोई भी अनहोनी घटना हो सकती है इसको लेकर ये पुलिसकर्मी कभी भी गंभीर नहीं रहते हैं.
रोजाना की भांति आज भी बैंक में होमगार्ड दिनेश यादव की ड्यूटी लगी हुई थी. बैंक के सामने इसी बैंक के कैशियर प्रतीक की बाइक सीडी डीलक्स जिसका नंबर यूपी 71 एएच 4047 है खड़ी थी इसको चोरों ने पार कर दिया. बैंक के सामने से ही बैंक कर्मी की गाड़ी चोर चुरा कर फरार हो गया किसी को इसकी भनक भी नहीं लग पाई. यह बाइक चोरी की घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बैंक में तैनात कर्मचारी नरेश पाल ने अंदर जाकर कैसियर से पूछा की आपने किसी को गाड़ी की चाबी दी है क्या वह आपकी गाड़ी लेकर जा रहा है, कैसियर ने बताया कि मैंने किसी को चाबी नहीं दिया इतने में दोनों लोग बाहर निकले परंतु चोर बाइक लेकर फरार हो गया था.
कैसियर ने खखरेरू थाने में जाकर बाइक चोरी एफ आई आर दर्ज करवाई. इस बाबत थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोर का अभी तक कोई पता नहीं चला है. समाचार लिखे जाने तक बाइक के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
Comments