बाइक चोरी और जालसाजी करने वाले गैंग के चार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

बाइक चोरी और जालसाजी करने वाले गैंग के चार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल

बाइक चोरी और जालसाजी करने वाले गैंग के चार अपराधियों को पुलिस ने भेजा जेल 

प्रयागराज दारागंज पुलिस और एसओजी नारकोटिक्स टीम ने संयुक्त रूप से बाइक चोरी करने वाले गैंग का राजफाश किया है। अलोपीबाग स्थित चुंगी के पास से शुक्रवार देर रात बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की गई है। पूछताछ में चारों ने कई घटनाओं को कबूल किया है। पुलिस ने शनिवार शाम इन सभी को जेल भेज दिया।

चोरी के साथ करते थे धोखाधड़ी

गिरफ्तार बदमाश कान्हा गुप्ता पुत्र शोभनाथ गुप्ता निवासी कोहराना बस्ती अलोपीबाग, सुनील यादव पुत्र शखन लाल यादव निवासी अलोपीबाग, सोनू भारतीया पुत्र राजकुमार निवासी कटका झूंसी व आकाश दीप गुप्ता पुत्र राजेंद्र प्रसाद गुप्ता निवासी भीम धोबी चौरहा तिलक नगर अल्लापुर शामिल हैं। इन चारों ने बताया कि ये बाइक तो चोरी करते ही थे, साथ ही लोगों से धोखाधड़ी भी करते थे। एटीएम बूथ में रुपये निकालने जाने वाले लोगों का धोखे से एटीएम कार्ड बदल देते थे और बाद में उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। साथ ही लोगों के पर्स व मोबाइल भी मौके पाकर उड़ा देते थे। 

काफी दिनों से मिल रही थी सूचना


गिरफ्तार बदमाशों के बारे में पुलिस टीम को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी। इनकी तलाश में छापेमारी भी की जा रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। गुरुवार को एसओजी नारकोटिक्स टीम के प्रभारी महावीर सिंह को इन सभी के बारे में जानकारी मिली तो दारागंज क्षेत्र में मुखबिरों का जाल बिछा दिया गया। 24 घंटे में ही इन सभी बदमाशों के बारे में पता चल गया और पुलिस ने सभी को अलोपीबाग चुंगी के पास से गिरफ्तार कर लिया। एसओजी नारकोटिक्स प्रभारी महावीर सिंह का कहना है कि इन सभी से इनके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई तो कई और के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *