बकेवर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
बकेवर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
अपराध व आपराधिक घटनाओं खासकर बाइक चोरी की आये दिन घटित होने वाली घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बकेवर थाना प्रभारी जय चन्द्र भारती ने अपने हमराहियों के साथ बीती रात सन्दिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के पसियापुर नहर पुल के पास से अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों सुमित उर्फ छोटू पुत्र गिरीश चन्द्र, अंकित तिवारी पुत्र विनोद तिवारी निवासी हनुमंत बिहार थाना नौबस्ता कानपुर व रिंकू पुत्र स्व०शिवदीन निवासी ग्राम पधारा थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों की निशानदेही में पुलिस टीम ने चार चोरी की बाइकें व एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। जिनको अभियुक्तों ने कानपुर के बर्रा समेत अन्य स्थानों से चुराए जाने की बात स्वीकारी है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments