भूमाफिया ने कब्जे की नीयत से असलहों के दम पर गिराये एक दर्जन से अधिक लोगों के मकान व दुकानें

भूमाफिया ने कब्जे की नीयत से असलहों के दम पर गिराये एक दर्जन से अधिक लोगों के मकान व दुकानें

पी पी एन न्यूज


भूमाफिया ने कब्जे की नीयत से असलहों के दम पर गिराये एक दर्जन से अधिक लोगों के मकान व दुकानें

(कमलेन्द्र सिंह)

फ़तेहपुर।

शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी जिले में अवैध कब्जेदारी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

जिसकी मुख्य वजह इन हौशले परस्त भूमाफियों को मिला खाकी व खादी का संरक्षण है।

ऐसा ही एक मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने का प्रकाश में आया। जहां के निवासी राजीव सिंह, रामबहादुर, ब्रजेश कुमार, रामसजीवन, रामशरण, राजन विश्वकर्मा, सुनील पाल, सचिन कुमार, रामआसरे, ओम प्रकाश आदि लगभग एक दर्जन पीड़ितों ने पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र के माध्यम से शहर के ही बाकरगंज निवासी एक चर्चित भू माफिया आदिल व उसके गुर्गों सैय्यद अहमद हुसैन, आदिस पुत्र असलम, बिलाल अहमद, अनवर व उनके लगभग आधा सैकड़ा साथियों पर अवैध कब्जे की नीयत से बीती रात असलहों के दम पर जबरन घर व दुकानों के गिराए जाने व मना करने पर जानमाल की धमकी समेत मारपीट व गाली गलौज करने के साथ साथ नगदी व कीमती उपरण लूट ले जाने का आरोप लगाया है।

 पीड़ितों ने सदर कोतवाली पुलिस पर आरोपितों से मिलीभगत व सांठगांठ का आरोप लगाया है। मामले के बावत सदर कोतवाली रवींद्र त्रिपाठी ने बताया की आरोपितों को थाने बुलाया गया था। जिनका कहना था की शिकायतकर्ताओं ने स्वयं आरोपितों की जमीन पर अवैध निर्माण किया हुआ था। मामले की जाँच की जा रही है। जाँच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *