महमूदाबाद में सघन चेकिंग के तहत, अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

prakash prabhaw news
महमूदाबाद में सघन चेकिंग के तहत, अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
महमूदाबाद (सीतापुर)
रिपोर्ट- मनोज कुमार सीतापुर।
जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शस्त्र की बरामदगी में चलाये जा रहे अभियान के तहत सघन चेकिंग के दौरान सिधौली रोड क्रांसिंग के पास रात्रि में क़रीब समय 21:20 बजे अभियुक्त रफीक पुत्र स्व o हासिम निवासी मोहल्ला भठ्ठा कसाब व थाना महमूदाबाद सीतापुर को गिरफ्तार कर पूछताछ में 214/2020 धारा 380/411 चोरी की घटना में शामिल था। जिसमे कस्बा महमूदाबाद में मिठाई की दुकान में चोरी हुई थी। उस मुकदमे में वांछित चल रहा था। जिसकी रात में तलाशी ली गई । तो उसके कमर के दाहिने फैट से एक तमंचा 12 बोर व 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ एक हजार रुपये चोरी के नगद भी बरामद किए गए। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी , उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र त्रिपाठी व कांस्टेबल पप्पी कुमार , सत्य प्रकाश आदि पुलिस बल ने गिरफ्तार किया गया। जिसको स्थानीय कोतवाली में मु0अ0स0 258/2020धारा 25 ( 1बी ) शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जिला न्यायालय भेजा गया।
Comments