पंचायत चुनावों व होली के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी टीम ने की छापेमारी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जनपद-रायबरेली
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
पंचायत चुनावों व होली के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री व बनने पर अंकुश लगाने के किये सलोन प्रशासन व आबकारी टीम लगातार छापेमारी कर क्षेत्र में शराब बनाने वालों की धर पकड़ में जुटी है।गुरुवार को भी सलोन एसडीएम व सीओ की देख रेख में आबकारी निरीक्षक ने टीम के छापेमारी कर सैकड़ो लीटर अवैध शराब व सैकड़ो किलो लहन पकड़ा।साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया।मौके से एक बाइक भी बरामद की।
रायबरेली के सलोन क्षेत्र में आबकारी टीम प्रशासनिक अधिकारियों की देख रेख में लगातार अवैध शराब का धंधा करने वालो पर शिकंजा कस रही है आज इसी कड़ी में एसडीएम दिव्या ओझा व सीओ इंद्रपाल सिंह की देख रेख में आबकारी निरीक्षक देविका ने क्षेत्र के अहल,गोसाई का पुरवा,मछेछर गांवों में छापेमारी कर 210 लीटर अवैध शराब बरामद की साथ ही आठ कुंतल लहन बरामद किया।मौके से एक बाइक के साथ साथ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया।
Comments