7 वर्षीय मासूम से युवक ने किया दुराचार का प्रयास

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
Lucknow.
मासूम से दुराचार का प्रयास, आरोपी की तलाश शुरू
लखनऊ /नगराम- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब पता चला कि एक मालूम के साथ दुराचार का प्रयास किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कूड़ा फेंकने गई 7 वर्षीय मासूम के साथ गांव का ही युवक सरसों के खेत में ले जाकर दुराचार का प्रयास करने लगा। मासूम के चिल्लाने पर लोगों को आता देख युवक मौके से भाग निकला। इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार पीड़ित के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुराचार का प्रयास व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
नगराम के एक गांव निवासी किसान की 7 वर्षीय नाबालिग किशोरी गुरुवार शाम को घर का कूड़ा फेंकने के लिए गांव से बाहर गई हुई थी, जहां नशे में धुत गांव के ही दधिबल रावत का लड़का सत्येंद्र वहां पहुंचकर बालिका को सरसों के खेत में खींच ले गया और दुराचार का प्रयास करने लगा।
किशोरी के चिल्लाने पर और ग्रामीणों को आता देख युवक मौके से भाग निकला। किशोरी के पिता उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। देर शाम लौटने के बाद किशोरी ने अपने पिता को आपबीती बताई। पीड़ित नगराम थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज करवाया थाना इंचार्ज स्पेक्टर मोहम्मद अशरफ ने आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया।
Comments