मुंह पर पर मास्क लगाकर एटीएम से कार्ड के जगह हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंचे बदमाश, सायरन बजने पर भागे

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
नोएडा
Report- Vikram Pandey
मुंह पर पर मास्क लगाकर एटीएम से कार्ड के जगह हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंचे बदमाश, सायरन बजने पर भागे
नोएडा के सेक्टर 15 स्थित एटीएम से कार्ड के जगह हथौड़ा लेकर कैश निकालने पहुंचे दो बदमाशों को उस समय उल्टे पैर भागना पड़ा, जब एटीएम में लगा सायरन बजने लगा। लेकिन उसकी यह सारी हरकत है एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। अब बैंक मैनेजमेंट की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीसीटीवी में कैद बदमाशों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुंह पर पर मास्क लगाकर, हथौड़े से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे और सायरन को तोड़ते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इन बदमाशों की यही हरकत उस समय भारी पड़ गई जब उन्होंने हथौड़े से सायरन पर वार किया। सायरन टूटकर नीचे गिर गया लेकिन वह बजने लगा। जिससे घबरा कर बदमाश भाग खड़े हुए।
बदमाशों के वार से सायरन तू टूट कर नीचे गिर गया लेकिन उसने लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों के इरादों को विफल कर दिया। ये घटना सेक्टर-15 डी ब्लॉक स्थित करूर वैश्य बैंक के एटीएम बूथ है।
शुक्रवार बैंक मैनेजमेंट को इसकी सूचना मिली तो एटीएम बूथ में लगा कैमरे की फुटेज देखी गई। फुटेज देखने पर पता चला कि आरोपी युवक रात 1:21 बजे बूथ के अंदर घुसा था।
उसने बूथ के अंदर चारों तरफ देखा और हथौड़े से कैमरा तोड़कर व सायरन लेकर फरार हो गया। नोएडा जोन के अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि एटीएम बूथ में तोड़फोड़ होने की जानकारी मिली है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
Comments