बिन्दकी पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को दबोचा

crime news apradh samachar
prakash prabhaw news
बिन्दकी पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को दबोचा
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर।
फरार वाँछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत बिन्दकी कोतवाली प्रभारी रवींद्र श्रीवास्तव सर्विलांस प्रभारी सुनील सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के डीघ नहर पुलिया के पास से एक अपाचे बाइक में सवार अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों आशीष पटेल पुत्र मुन्ना निवासी कल्याणपुर, अमित पुत्र रज्जन निवासी चिन्तापुर थाना कल्याणपुर व रवि पुत्र जयकरन निवासी चन्दनपुर थाना कल्याणपुर को गिरफ्तार कर लिया। जबकी उनके तीन अन्य साथी पुलिस टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
टीम ने गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से लगभग 25 बेशकीमती एंड्रायड मोबाइल 6 लाख नगद के साथ एक तमंचा मय कारतूस व अपाचे बाइक भी बरामद किया है।
पुलिसिया पूँछतांछ के दौरान गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने मोबाइल फोन फतेहपुर, उन्नाव व कानपुर जिले से छीनने की बात स्वीकारी है। जिनको बेंचने की फिराक में घूम रहे थे।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments