सोलह करोड़ के अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।

crime news, apradh samachar
Prakash Prabhaw
लखनऊ/हरदोई
सोलह करोड़ के अवैध मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
-लखनऊ एसटीएफ ने बिलग्राम थाना पुलिस के साथ क्षेत्र में दोनो तस्करों को किया गिरफ्तार
-एसटीएफ ने ट्रक से 16 कुंतल 85 किलो डोडा किया बरामद
-झारखंड से बरेली ले जा रहे थे मादक पदार्थ
-यूपी पंजाब और हरियाणा में करते थे तस्करी
हरदोई की पुलिस और हरदोई एसटीएफ ने बिलग्राम थाना क्षेत्र से गुजर रहे अंतरराष्ट्रीय तस्करों को भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थों के साथ दबोचा है। जानकारी के मुताबिक झारखंड रांची से शाहजहांपुर जिले के दो तस्कर 16 कुंटल 85 किलो डोडा मादक पदार्थ को लेकर बरेली जा रहे थे।
एसटीएफ को सूचना मिलने के बाद इलाकाई पुलिस के सहयोग से हरदोई कानपुर रोड पर कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास छापा मारा गया। एक ट्रक को रोका गया। बताया गया ट्रक से जो मादक पदार्थ बरामद हुआ है अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी कीमत 16करोड़ बताई गई है।
पकड़े गए तस्कर मुस्तकीम अली, दिलशाद सिद्दीकी निवासी मीरानपुर थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर बताए गए हैं । पुलिस ने दोनों से पूछताछ की ,बताया गया कि वह रांची से जैकी नाम के व्यक्ति से डोडा खरीद कर बरेली में अनीस निवासी बरेली को देने जा रहे थे। और उसे एक खेप पहुंचाने के लिए 20 हजार रुपये दिए जाते थे। इसी के लालच में वह तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए तस्करों ने कई और नाम को कबले हैं।
एसटीएफ उनकी तलाश कर रही है। बताया गया कि यह तस्करी सालों से चल रही थी। और डोडा को दूध में मिलाकर पिलाया जाता था। यूपी हरियाणा और पंजाब में इसकी सप्लाई तस्करों द्वारा की जाती थी। एसटीएफ के निरीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार राय ने कोतवाली बिलग्राम में तस्करों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Comments