अराजक तत्वों ने पान की गुमटी में लगाया आग, 5 हजार का सामान जलकर हुआ राख

अराजक तत्वों ने पान की गुमटी में लगाया आग, 5 हजार का सामान जलकर हुआ राख

अराजक तत्वों ने पान की गुमटी में लगाया आग, 5 हजार का सामान जलकर हुआ राख




 महराजगंज (रायबरेली) :: कोतवाली क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा रात के अंधेरे में कोहरे का फायदा उठाकर सड़क के किनारे रखी गुमटिओ में आग लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में मऊ बाजार में सड़क के किनारे पान की गुमटी में भी अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे उसके अंदर रखा हजारों रुपए का सामान और गुमटी जलकर खाक हो गई। मामले में पुलिस को सूचना दी गई है।

     आपको बता दें कि, मऊ शर्की गांव के रहने वाले अमित मिश्रा पुत्र अनिरुद्ध मिश्रा के पान की गुमटी महराजगंज इन्हौना रोड पर शुक्ला ट्रेडर्स के सामने रखी हुई थी, बकौल अमित गुमटी के अंदर पान मसाला, तंबाकू व अन्य सामान समेत लगभग ₹5000 का रखा था। दुकान बंद करके वह घर चला आया। सुबह लोगों ने फोन करके बताया कि, उसकी गुमटी किसी ने फूंक दी है। तो उसने मौके पर जाकर देखा, तो पूरी गुमटी जलकर खाक हो गई थी। मामले की सूचना उसने कोतवाली महराजगंज में दे दी है।

     कोतवाल शरद कुमार का कहना है कि, जांच पड़ताल की जा रही है। घटना का खुलासा होने पर आग लगाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

    विदित हो कि, 3 दिन पहले महराजगंज कस्बे के सुखई के पुरवा तिराहे पर भी अज्ञात शरारती तत्वों ने टायर ट्यूब की दुकान में आग लगाकर लाखों का नुकसान कर दिया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *