बाजारों में खुलेआम बिक रही देसी कच्ची शराब कारोबारियों पर आबकारी ने कशा शिकंजा

PPN NEWS
रायबरेली।
बाजारों में खुलेआम बिक रही देसी कच्ची शराब कारोबारियों पर आबकारी ने कशा शिकंजा
5 कुंटल महुआ नष्ट कर लगभग 50 लीटर कच्ची शराब के साथ 4 महिला सहित कुल पांच अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत किया
रायबरेली। आबकारी विभाग काफी सतर्क एवं उस्ताद नजर आ रहा है और लगातार दबिश देकर अवैध रूप से शराब कारोबारियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष में आज गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजारों में बिकने वाली अवैध देसी शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़ की छापेमारी । दबिश के दौरान शराब कारोबारियों पर काफी अफरा तफरी का माहौल रहा । छापेमारी में 5 कुंटल महुआ मौके पर नष्ट कर लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 महिला सहित कुल पांच अभियुक्तों पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया ।
आपको अवगत कराते चलें सदर आबकारी निरीक्षक अजय कुमार के कुशल नेतृत्व में आज देविका शुक्ला, राजेश गौतम एवं गुरबक्श गंज थानाअध्यक्ष संतोष कुमारी की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबारियों पर नियंत्रण हेतु बाजारों मैं खुलेआम बिकने वाली कच्ची देसी शराब व्यापारियों पर शिकंजा कसते हुए गुरबक्श गंज बाजार, गौरी सतांव (गंभीरपुर), दुर्गागंज बाजार ताबड़तोड़ छापेमारी की, दबिश के दौरान लगभग 5 कुंटल महुआ मौके पर नष्ट कर लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 4 महिलाओं सहित कुल 5 पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया ।
आबकारी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि विगत दिनों से लगातार अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही कर कई कुंतल लहन व अवैध शराब बरामद की गई है और अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुके है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा अवैध रूप से कच्ची शराब बना रहे व्यापारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, देवका शुक्ला, राजेश गौतम, गुरबक्श गंज थाना अध्यक्ष - संतोष कुमारी, प्रधान आबकारी सिपाही नृपेंद्र मिश्रा, सुरेंद्र कुमार यादव, गोविंद यादव, राजेश कुमार आदि।
Comments