अपहत किशोर का हत्यायुक्त शव कुएं से बरामद

अपहत किशोर का हत्यायुक्त शव कुएं से बरामद
मलवां पुलिस की निष्क्रियता के चलते किशोर की गई जान
अपहरण के बाद मांगी गयी थी बीस लाख की फिरौती
कमलेन्द्र सिंह
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
फतेहपुर
मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में एक जून की रात अचानक लापता हुए किशोर के उपहरण की बात दो जून को बीस लाख की फिरौती का फोन आने पर उजागर हुयी।
वहीं मलवां पुलिस की निष्क्रियता के चलते किशोर का हत्यायुक्त शव एक कुएं से बरामद किया गया। उधर पुत्र की मौत से परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा जानकारी के अनुसार आदमपुर गांव निवासी सुनील बाबू उर्फ लाला का 12 वर्षीय पुत्र शिवाकांत पिछले एक जून की रात अचानक घर से लापता हो गया था।
जिसके बाद से उसका कहीं पता नही चला। जिस पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न मिलने पर मलवां थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी गयी। पुलिस ने मामले को हल्के में लिया और किशोर को तलाश करने की जेहमत तक नहीं उठायी।
तत्पश्चात दो जून को मोबाइल के जरिये परिजनों के पास बीस लाख रूपये की फिरौती का फोन आया। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी इसके बावजूद पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई। उधर परिजन लगातार पुत्र की तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार को परिजन व ग्रामीण उसे ढूढ़ रहे थे तभी गांव के बाहर एक कुंए में शव पड़ा दिखाई दिया। जिस पर परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचानफ़ शिवाकांत के रूप में हुयी। शव देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उधर पुलिस की निक्रिष्यता के चलते किशोर को अपनी जान गंवानी पड़ गयी।
घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन के लिए भेज दियाकि गया है।घटना की सही जानकारी के लिए पुलिस टीमें लगी हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
उधर मामले को लेकर मलवां पुलिस पर सवालिया निशान लग रहें हैं। जन चर्चाओं पर गौर करें तो अपहरण के बाद किशोर को गांव या उसी के आसपास कहीं रखा गया था। कुएं में शव मिलने सेफ़ यह बात स्पष्ट होती है। क्योंकि गांव से दूर ले जाया गया होता तो फिर उसका शव गांव के ही कुएं में नहीं मिलता।
फिरौती मांगने वाले शख्स के फोन की लोकेशन भी इसी गांव के आसपास मिलने की बात बताई जा रही है, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की। घटना क्रम पर नजर डालें तो मलवां पुलिस की कहीं न कहीं लापरवाही सामने आ रही है।
Comments