अपहरण का मामला निकला ठगी का

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
फतेहपुर
अपहरण का मामला निकला ठगी का
खागा सरसई निवासी युवक को फेसबुक के जरिये प्रतापगढ़ जिले के देवसरा में रहने वाली युवती से हुआ प्यार।
कुवैत में रहकर ए एसपी बनकर शादी का झांसा देकर युवती से तीन वर्षों में किया लाखो की ठगी।
युवती को इस ठग प्रेमी की जानकारी होने पर बहाने से बुलाया देवशरा प्रतापगढ़।
युवक के देवशरा के ढकवा बाजार पहुंचते ही परिजनों ने ठग प्रेमी को दबोचकर किया देवशरा पुलिस के हवाले।
युवती के परिजनों ने ठग प्रेमी के परिजनों को मोबाइल के जरिये मांगे अपने बारह लाख नगद व सोने के कई तोले जेवरात।
सरसई निवासी ठग युवक के परिजनों ने खागा कोतवाली में अपने लड़के की अपहरण होने की दिया सूचना।
पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग के माध्यम से मामला ठगी का निकला।
Comments