अपहरण के बाद छह साल की बच्ची की हुई हत्या, दुष्कर्म की आशंका

crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
अपहरण के बाद छह साल की बच्ची की हुई हत्या, दुष्कर्म की आशंका
पीलीभीत। शहर से देहात तक घूम रहे बच्चेे कहीं भी सुरक्षित नहीं नजर आ रहे। ताजा घटना पीलीभीत का है, जहां माधोंटाडा इलाके में छह बरस की बच्ची की अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। कातिल बच्ची के शव को गन्ने के खेत में फेंक गया। हालात देखते हुए मासूम के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई है। वारदात से लोग गुस्से में हैं।
थाना माधोटांडा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गोमती उद्गम तीर्थ स्थल के पश्चिमी प्रवेश द्वार के सामने गन्ने के खेत में 6 एक बालिका का शव बरामद हुआ। मासूम के पिता ने शुक्रवार को उद्गम तीर्थ स्थल पर रामचरितमानस अखंड पाठ का आयोजन शुरू किया था। शाम को कथा की आरती में प्रसाद ग्रहण करने के बाद मासूम लगभग 5 बजे गायब हो गई। उसके गायब होने पर परिजनों ने उसकी तलाश की पर उसका कोई अता पता नहीं चला।
जिस पर बालिका के पिता ने अपनी पुत्री की गुमशुदगी की तहरीर शुक्रवार की शाम थाना माधोटांडा एसओ को दी थी। शव मिलने की सूूूूचना पर एसपी जयप्रकाश ,एएसपी पवन त्रिपाठी सीओ पूरनपुर प्रमोद यादव एवं माधोटांडा, गजरौला, पूरनपुर सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक एवं एसओजी टीम जुट गई है। एसपी जयप्रकाश का कहना है कि पुलिस कातिल जल्द ही अरेस्ट कर लेगी।
Comments