अनुदेशक अशोक कुमार की हत्या के केस में निष्पक्ष जांच के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र

crime news, Aparadh samachar
Prakash Prabhaw News
मुरादाबाद।
आलम वारसी की रिपोर्ट
अनुदेशक अशोक कुमार की हत्या के केस में निष्पक्ष जांच के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा प्रार्थना पत्र
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने अपने अनुदेशक अशोक कुमार की हत्या मैं पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच कराए जाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है प्रार्थना पत्र में कहा गया कि राजकीय आईटीआई बिलारी में कार्यरत्त स्वर्गीय अनुदेशक अशोक कुमार दिनांक 8 अगस्त को दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण मौत हो गई थी जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होने की पुष्टि हुई जिसको लेकर पाकबड़ा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया किंतु 15 दिन से भी अधिक हो जाने पर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद मुरादाबाद के पदाधिकारियों कार्रवाई हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपा है कि वह अपनी देखरेख में इस केस की जांच करें।
Comments