निलंबित एडीओ की जांच करने पहुँचे अधिकारी

निलंबित एडीओ की जांच करने पहुँचे अधिकारी

प्रतापगढ़

10. 07. 2020

रिपोर्ट मो. हसनैन हाशमी

निलंबित एडीओ की जांच करने पहुँचे अधिकारी

प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र बाबा गंज के निलंबित घूसखोर एडीओ आई एस बी सत्यदेव यादव के खिलाफ जांच करने पहुंचे डीडीओ और डीसी मनरेगा।कार्यालय मे बैठकर प्रधानमंत्री आवास में आवंटन में रिस्वत लेने का वीडियो हुआ था वायरल।रिस्वत देते देते ऊब चुके जनप्रतिनिधियों ने बना लिया था वीडियो।और सोशल मीडिया पर कर दिया था वायरल । मनरेगा योजना की फाइल को अनाधिकृत स्वीकृत कर मस्टर रोल जारी कराकर करोड़ों रूपये का कर दिया था बिना कार्य कराए भुगतान ।

प्रतापगढ़ जनपद के विकास क्षेत्र बाबागंज के बहुचर्चित निलंबित एडीओ आईएसबी सत्यदेव यादव के खिलाफ घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिया गया था ! एडीओ आईएसबी द्वारा अपने तैनाती के दौरान बाबागंज ब्लाक में मनरेगा योजना के तहत कार्यों की स्टीमेट पर मार्क कर एमआर निकालने की जांच करने गुरुवार को डीडीओ सुदामा प्रसाद और डीसी मनरेगा अजय पांडे ब्लॉक कार्यालय पहुंचे !

उन्होंने ब्लॉक कार्यालय में पहुँचकर बीडीओ संतोष यादव से एडीओ आईएसबी द्वारा मार्क की गई फाइल की जांच की! एडीओ आई एस बी को बचाने के लिए रसूखदार मनरेगा ठेकेदारों का जमावड़ा लगा रहा दोनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल में एडीओ आईएसबी द्वारा अपने बचाव में ग्राम प्रधान द्वारा मास्क खरीदने के पैसा लेने की बात की थी। एनआरएलएम के कर्मचारियों को बुलाकर जांच की गयी ।

जब इस बाबत दोनों अधिकारियों से पूंछा गया तो दोनों अधिकारियों ने अपने सामान्य भ्रमण की और निरीक्षण की बात कही और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया अब देखना यह है कि रिश्वत खोर अधिकारी के विरूद्ध क्या कार्यवाही होती है या मामला दफन कर दिया जाता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *