अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर झोंका फायर ,बाल बाल बचे पूर्व प्रधान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट - धनंजय कुमार पांडे
अज्ञात बदमाशों ने पूर्व प्रधान पर झोंका फायर ,बाल बाल बचे पूर्व प्रधान
सोरांव(प्रयागराज) शुक्रवार रात सोरांव से घर लौट रहे अब्दालपुर खास गांव के पूर्व प्रधान पर पहले से घात लगा बैठे बदमाशों ने फायर झोंक दिया। गोली पेट को छूते हुए निकल गई हमलावर मौका पाकर मौके से फरार हो गए। भुक्तभोगी पूर्व ग्राम प्रधान ने मामले की जानकारी सोरांव पुलिस को दे दी है।
बताया जाता है कि मऊआइमा विकासखंड व सोरांव थाना अंतर्गत अब्दालपुर खास गांव के रहने वाले और पूर्व ग्राम प्रधान सतीश कुमार शुक्रवार रात अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, आरोप है कि वह जैसे ही प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे से अब्दालपुर खास गांव की ओर मुड़े कि वहां पहले से मौजूद एक पल्सर बाइक पर सवार तीन हमलावरों ने फायर झोंक दिया। जिससे गोली पूर्व ग्राम प्रधान सतीश कुमार के पेट को छूते हुए निकल गई। उधर फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर जांच पड़ताल करते हुए घायल सतीश कुमार को प्राथमिक इलाज कराया और भुक्तभोगी की तहरीर पर सोरांव पुलिस ने गांव के ही रहने वाले तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । भुक्तभोगी ने घटना जमीनी रंजिश बताई है।
Comments