हुसैनगंज पुलिस ने तीन फरार वाँछित अभियुक्तो को दबोचा

हुसैनगंज पुलिस ने तीन फरार वाँछित अभियुक्तो को दबोचा
पी पी एन न्यूज
कमलेन्द्र सिंह
हुसैनगंज/फतेहपुर
अपराध व आपराधिक वारदातों में अंकुश लगाए जाने के लिये फरार वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत हुसैनगंज थाना उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार ने बीती रात हमराहियों के साथ रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन फरार वाँछित अभियुक्तो राजेन्द्र कुमार पुत्र बालकिशन, पवन लोधी पुत्र शिवदर्शन व रामसुमेर पुत्र सियाराम निवासीगण ग्राम लोधौरा थाना हुसैनगंज को सेनपुर तिराहे स्थित प्रधान ढाबा के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किया गये अभियुक्तो के खिलाफ स्थानीय थाने में आपराधिक मुकद्दमे दर्ज थे। तभी से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments